नई दिल्ली l सदाबहार अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया हैl इसके पहले बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन लगवाने की फोटो शेयर की हैl हेमा मालिनी 72 वर्ष की है और उन्होंने मुंबई के कूपर अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया हैl उन्होंने अपने ट्विटर पर वैक्सीनेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैl
फोटो शेयर करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा है, 'मैंने कोविड-19 का टीका मुंबई के कूपर अस्पताल में जनता के साथ लिया हैl' इसके साथ उन्होंने तीन तस्वीरें भी शेयर की हैl एक तस्वीर में उन्हें कोरोना की वैक्सीन लेते हुए देखा जा सकता हैl वहीं दो अन्य में वह फोटो खिंचाती नजर आ रही हैl फोटो में हेमा मालिनी ने ब्लैक कलर का टॉप और मैचिंग फेस मास्क पहन रखा है और वह एक नर्स से टिका लगवा रही हैl इसके पहले सैफ अली खान, कमल हासन और सतीश शाह ने भी टीका लगवाया हैl
कोरोनावायरस से इसके पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे लोग प्रभावित हो चुके हैंl मार्च 2020 में बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोविड-19 का शिकार होनेवाली पहली कलाकार बनी थी।
सैफ अली खान को भी हाल ही में मुंबई में कोविड-19 का टीका लगवाते देखा गया थाl इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिया थाl कोरोना की वैक्सीन लगवाना काफी सरल हैl वर्तमान में यह 45 वर्ष से ऊपर वालों को लगाई जा रही हैंl हेमा मालिनी फिल्म अभिनेत्री हैंl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती रही हैl उनकी जोड़ी फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के साथ खूब जंचती थीl हेमा मालिनी की दो बेटियां हैl ईशा देओल ने फिल्मों में करियर भी बनाया थाl वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैंl इसके अलावा वह हेमा मालिनी के साथ अक्सर डांस परफॉरमेंस भी करती नजर आती हैl